नावानगर
. नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में नामांकन 26 का चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आरंभ हो गया है. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2025 है. तथा चयन परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जायेगी. इसकी पुष्टि करते हुए विद्यालय के प्राचार्य कौशल कुमार ने बताया कि 26 में कक्षा 6 में नामांकन को लेकर ऑनलाइन फॉर्म भरने का कार्य आरम्भ हो गया है जो 29 जुलाई तक चलेगा. फॉर्म वही छात्र भर सकते है जो बक्सर जिला का वास्तविक निवासी होने के साथ बक्सर के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 25 26 में वर्ग 5 में पढ़ रहे हो. फॉर्म भरने वाले छात्र छात्राओं का उम्र 1 मई 14 से 31जुलाई 16 के बीच हो. प्राचार्य ने आगे बताया कि छात्र छात्रा किसी तरह का हेल्प के लिए 8102498872 और 8757596828 पर सम्पर्क कर सकते है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है