डुमरांव. बुधवार को प्रखंड की कोरानसराय पंचायत के नवाडीह गांव एवं मठिला के पंचायत सरकार भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा बक्सर द्वारा कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक तकनीकी प्रबंधक विवेकानंद उपाध्याय ने किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस समय कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी पर संकर मक्का, बायर कंपनी का संकर धान 6444 गोल्ड, संशोधित धान की प्रभेद साबौर समृद्धि, जीरा राइस एवं अन्य विभिन्न प्रभेदों के धान, धैचा का बीज सब्सिडी पर मिल रहा है, इच्छुक किसान अपने किसान सलाहकार से संपर्क कर बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करके बीज प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि किसानों को कृषि विभाग की किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए या जानकारी प्राप्त करने के लिए अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है, अब किसान अपने एंड्रायड मोबाइल के प्ले स्टोर से बिहार कृषि एप डाउनलोड करते हुए उसमें अपना 13 अंकों का किसान पंजीकरण डाल कर खुद को पंजीकृत कर लें, उसके बाद इसी एप से किसान अपने घर बैठे कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में आवेदन भी कर सकते हैं और विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि जन कल्याण चौपाल विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है जो 5 जून को नुआंव व सोंवा, वहीं 6 जून को अरियांव व नंदन, 8 जून को कंझरुआ व कसियां तथा 9 जून को लाखनडिहरा एवं छतनवार पंचायत में आयोजित होगा, वहीं किसान चौपाल में सहायक तकनीकी प्रबंधक कल्याणी कुमारी ने किसानों को आत्मा द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, परिभ्रमण, किसान गोष्ठी, किसान पाठशाला व कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए इसमें शामिल होने की सलाह दी, जिससे नित्य नवीनतम जानकारी किसान को मिल सके और किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें. इस मौके पर कृषि समन्वयक विजय सिंह ने किसानों को कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं पौधा संरक्षण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. किसान सलाहकार हरी भगवान एवं हरेंद्र कुमार ने किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी देते हुए किसानों को जैविक खेती करने की सलाह दी जिससे हमें उच्च गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद भी मिले एवं मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है