बक्सर. बक्सर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहा कि सूबे के अलग-अलग हिस्सों में हो रही हालिया चौंकाने वाली और निर्मम हत्याओं ने हर जागरूक नागरिक के मन में गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. आखिर इस डर और अराजकता से किसे लाभ मिल रहा है? कहीं यह आपराधिक हत्याएं एक साजिश के तहत तो नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि चुनावी वर्ष में कोई भी जिम्मेदार पार्टी या सत्ता में बैठा कोई भी नेता इस तरह की घटनाएं नहीं चाहेगा, क्योंकि ऐसे समय में जनता का विश्वास सबसे महत्वपूर्ण होता है. तो फिर सवाल उठता है कि आखिर इसके पीछे कौन है? और क्यों? जब एनडीए गठबंधन लगातार यह आशंका जताता रहा है कि यदि इंडिया अलायंस सत्ता में आता है तो जंगलराज की वापसी हो सकती है, तब यह घटनाएं कहीं इसी डर को झूठा साबित करने की किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं? यह भी गौर करने लायक है कि वही विपक्षी ताकतें आज सरकार पर ‘गुंडाराज’ का आरोप लगा रही हैं और ऐसी घटनाओं के सहारे इसे सच साबित करने का प्रयास कर रही हैं. यह एक गहरी साजिश और घिनौनी राजनीति की बू देता है, जहां सत्ता पाने के लिए आम लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है