डुमरांव़ उत्पाद विभाग के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डुमरी-चक्की मोड़ के समीप से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद विभाग के टीम ने इनके पास से कुल 8.640 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया है, जिसका उपयोग तस्करी के लिए किया जा रहा था. गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान डुमरांव प्रखंड के नेनुआ गांव निवासी भीम राम (30 वर्ष), पिता जमुना राम और ब्रजेश राम (29 वर्ष), पिता उमा राम के रूप में की गई है. दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गयी है. उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी, जिसमें दोनों तस्कर रंगेहाथ पकड़े गये. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी कीमत पर ऐसे अवैध धंधे व तस्कर को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस ने तीन शराबियों को किया गिरफ्तार डुमरांव़ नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से तीन शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. पुलिस को यह सफलता पुराना भोजपुर अंडरपास के समीप से मिली जहां आरा बक्सर फोरलेन की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो को पुलिस ने रुकवाया. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें सवार कुल तीन लोगों के शराब के नशे में होने का अंदेशा पुलिस को मिला. पुलिस ने वाहन अपनी अभिरक्षा में लेकर तीनों को मेडिकल के लिए भेजा जहां तीनों के शराब की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया गया. पकड़े गए शराबियों की पहचान बेनसागर के धीरज कुमार, मुन्ना कुमार और प्रमोद शर्मा के रूप में हुई है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तीन शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है