बक्सर
. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर दृष्टि दिव्यांग छात्राओं के बीच सहायक उपकरण वितरण का सफल आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जासो बक्सर परिसर में किया गया. कार्यक्रम समग्र शिक्षा समावेशी शिक्षा के तत्वाधान में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दृष्टि दिव्यांग छात्राओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम पूरे सप्ताह विभिन्न प्रखंडों में किया जाएगा. वितरण सप्ताह पर्व के रूप में मनाया जाने का निर्देश राज्य से प्राप्त है. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जो सराहनीय रहा. छात्रों के बीच ब्रेल कीट, सेंसर स्टिक का वितरण किया गया. जिसके सहारे बच्चे अकेले में भी घूम सकेंगे. किट प्राप्त कर सभी बच्चे बेहद खुश थे. राम भजन राम सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना बक्सर द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों के बीच शिक्षा के प्रति संवेदनशील बनाया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा बक्सर ने स्पष्ट कहा कि इन बच्चों की आवश्यकता की जो भी जरूरत होगी, उसे शिक्षा विभाग द्वारा पूरा किया जायेगा. आगे की पढ़ाई जारी रहेगी. इस अवसर पर संसाधन शिक्षक दिनेश प्रसाद सिंह, अरुण चौबे, अजय कुमार, दीपक कुमार लेखपाल, ज्योति कुमारी मिश्रा, वार्डन खुशबू कुमारी शिक्षिका उपस्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है