डुमरांव. नशा मुक्ति के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अयानत समाजसेवी संस्थान द्वारा दो दिवसीय नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन छठिया पोखरा परिसर एवं प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में किया गया. यह अभियान भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा जिला सामाजिक सुरक्षा इकाई के सहयोग से संचालित हो रहा है. कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकारों ने गीत-संगीत एवं प्रभावशाली संवादों के माध्यम से नशा के दुष्परिणामों को मंचित किया. नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा व्यक्ति के जीवन के साथ-साथ पूरे परिवार को संकट में डाल देता है. मंचन के दौरान घरेलू कलह, सामाजिक विघटन और आर्थिक बर्बादी जैसी समस्याओं को गहराई से उजागर किया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ भी दिलायी गयी. शपथ के दौरान लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इससे बचाने का प्रयास करेंगे. अयानत संस्थान के सचिव श्री मनोरंजन कुमार ने बताया कि यह अभियान केवल नाट्य मंचन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गांव-गांव, गली-गली जाकर समाज में चेतना फैलाने का कार्य कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान से प्रेरित होकर अनेक युवाओं ने नशा त्यागने का संकल्प लिया है. कार्यक्रम में अजय कुमार के हारमोनियम संचालन में विकास कुमार, मनोज कुमार, आरती कुमारी और गोविंद केसरी सहित अन्य कलाकारों ने अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया. यह दो दिवसीय आयोजन डुमरांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों, विद्यार्थियों, महिलाओं एवं युवाओं की सहभागिता रही. इसका समापन जिला मुख्यालय में एक विशेष समारोह के साथ होगा, जहां नशा मुक्ति का संदेश और अधिक व्यापक रूप से फैलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है