बक्सर. विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बुधवार को वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों की टीम द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम केविके के नेतृत्व में किया गया. जिसके तहत बक्सर प्रखंड के कमरपुर व छोटका नुआंव, इटाढ़ी प्रखंड अन्तर्गत शाहीपुर व नारायणपुर, नावानगर प्रखंड के बेलहारी व सिकरौल तथा चौसा, राजपुर व चौगाई प्रखंड में क्रमशः पलिया, अकबरपुर एवं खेवली पंचायतों का भ्रमण कर 950 से अधिक किसानों के साथ संवाद करते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएम. फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार, आदि सरकारी कृषि हितकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ खरीफ की मुख्य फसल धान, अरहर, मक्का, आदि की वैज्ञानिक तकनीकी व मोटे अनाज जैसे-बाजरा, सांवा, कोदो का महत्व एवं तकनीकी जानकारी से किसानों को अवगत कराया गया. सारथी पोर्टल के माध्यम से किसानों को प्राप्त होनेवाली सुविधाओं एवं उपयोग की जानकारी दी गयी. साथ ही प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एग्री ड्रोन, जलवायु अनुकूल कृषि तकनीकी की उपयोगिता एवं विधि की जानकारी देकर किसानों को जागरूक किया गया. कृषि जल के बहुआयामी उपयोग एवं जल दक्षता बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक सुझाव दिये गये. साथ ही प्रति बूंद अधिक उत्पादन के सिद्धांत पर बल देते हुए जल जैसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन संरक्षण पर बल दिया गया. टीम में कृषि विज्ञान केन्द, बक्सर से डॉ देवकरन, हरिगोबिन्द, रामकेवल, आरीफ प्रवेज, सरफराज अहमद खान, मुकेश कुमार, आइसीएआर पटना से डॉ आशुतोष उपाध्याय, डॉ विकास सरकार, डॉ अजय कुमार तथा डुमरांव कृषि कॉलेज के डॉ सुदय प्रसाद, डॉ समीर प्रताप सिंह तथा डॉ शांतिभूषण समेत कृषि एवं संबंद्व जिला स्तरीय विभागों के पदाधिकारी ने सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है