चक्की
. प्रखंड अंतर्गत चारों ग्राम पंचायतों में विभिन्न स्थानों पर शिविर कैम्प लगाकर सोमवार से वुधवार तक सभी पात्र लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इस शिविर में पात्र लाभुक या 70 वर्ष से उपर वृद्ध लोगों को आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी लाल बाबू पासवान ने बताया कि चारों पंचायत में तीन दिन शिविर कैंप लगाकर सभी पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. ग्राम पंचायत चक्की में चार कैम्प लगाया गया है. ग्राम पंचायत अरक में एक कैम्प, ग्राम पंचायत चंदा में चार कैम्प तथा जवहीं दियर में एक शिविर कैंप का आयोजन किया गया है. ये शिविर कैम्प 26 मई से लेकर 28 मई तक चलेगा. प्रखंड चक्की में कुल 4500 पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. जिसमें बीपी आरओ, एमोआइसी, सीडीपीओ तथा बीपीएम जीविका को शिविर वार तथा पंचायत वार नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. जीविका, सेविका, आशा, डीलर, विकास मित्र आदि को शिविर कैम्प तक पहुंचने का जिम्मेदारी दी गई है. ताकि कोई पत्र लाभुक छूट न पाए. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों से अनुरोध है. कि अपने ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर कैंप में अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने का सुनिश्चित करेंगे. कैंप स्थल में जानकारी के लिए पंचायत के मुखिया या अन्य प्रतिनिधि से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं. वहीं ग्राम पंचायत चक्की, पंचायत के लहना मंदिर के पास, पंचायत भवन चक्की लक्ष्मण डेरा नीम के पेड़ के पास, तथा विशेश्वर डेरा में शिविर कैम्प का आयोजन किया गया है. अरक में पंचायत भवन हेनवां काली मंदिर के पास शिविर कैम्प आयोजन किया गया है. इसके बाद चंदा में सामुदायिक भवन चंदा, हाई स्कूल लीलाधरपुर, भरियार बाजार कॉमन सर्विस सेंटर के पास, हेंमदापुर काली मंदिर के पास, वहीं जवहीं दियर में दुसईया डेरा के पास शिविर कैंप लगाकर सभी पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आम जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि जो भी पात्र लाभुक है वो अपना शिविर कैंप में जाकर निर्धारित समय से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने का सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है