डुमरांव .
डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विकास शिविर में 10 लाभुकों के बीच चश्मा वितरण किया गया, ताकि लोगों के आंख की रौशनी बेहतर रह सकें. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया शुक्रवार को बुनियाद केंद्र में शिविर के दौरान एसी, एसटी टोलों में कई लोगों द्वारा चश्मा की मांग की गयी थी, जिसको लेकर लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ था, चश्मा की मांग को देखते हुए बुनियाद केंद्र डुमरांव को चश्मा उपब्ध कराया गया, जांचोपरांत 10 लाभुकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव एवं बुनियाद केंद्र के प्रबंधक की उपस्थिति में चश्मा वितरण किया गया, चश्मा वितरण में कसियां की गीता देवी, अनुपी देवी, छतनवार की विजय गोंड सहित अन्य लाभुकों को चश्मा वितरण किया गया. इस दौरान चश्मा प्राप्त करने के बाद लाभुकों में खुशी देखने को मिली वहीं लाभुकों ने चश्मा वितरण के वक्त आभार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है