बक्सर. दहेज में तीन लाख रुपये की मांग पूरा नहीं होने से एक विवाहिता को उसके पति ने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट करने के बाद घर से खदेड़ दिया. इसके बाद पीड़िता अपनी साढ़े तीन साल की पुत्री राज लक्ष्मी के साथ मायके पहुंच कर न्याय की बाट जोह रही है. इस मामले में पीड़िता के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाशी शुरू कर दी है. पीड़िता का कहना है कि 28 अप्रैल 2021 को नावानगर थाना क्षेत्र के उसरा निवासी हरदेव प्रसाद के पुत्र विकाश कुमार से उसकी शादी हुई थी. शादी में उसके पिता व भाई द्वारा बारह लाख खर्च किए गए. विवाह के अगले दिन 29 अप्रैल को ससुराल चली गई. एक माह तक सबकुछ सामान्य रहने के बाद उसके पति विकाश एवं अन्य परिजनों द्वारा दहेज में तीन लाख की मांग की गई. दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर पति व ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. इस बीच उसके साथ मारपीट की गई और खाना भी बंद कर दिया गया. परंतु वह सामाजिक प्रतिष्ठा को देख सबकुछ सहन करती रही. इस बीच समझौता भी हुए, लेकिन उनकी रवैया में कोई बदलाव नहीं हुआ. उसी बीच पीड़िता ने 29 जनवरी 2022 को एक बच्ची का जन्म दिया. जिसका नाम राज लक्ष्मी है. बच्ची के जन्म के बाद उसके साथ जुल्म और बढ़ता गया और उसके साथ मारपीट कर 16 जून 2025 को ससुराल से खदेड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है