बक्सर
. एक विवाहिता द्वारा अपने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग न पूरा करने पर मारपीट कर घर से खदेड़ने का गंभीर आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शहर के शिवपुरी मुहल्ला निवासी राघो सिंह के पुत्र जितेन्द्र सिंह से हुई. इस मामले में महिला थाना में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसकी पुष्टि महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने की है. प्राथमिकी के मुताबिक शादी के कुछ समय बाद ही पति जितेन्द्र सिंह ने दहेज की लगातार मांग करनी शुरू कर दी. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता के अनुसार प्रताड़ना केवल पति तक सीमित नहीं रही, बल्कि भसुर कृष्णा सिंह (उम्र लगभग 55 वर्ष), जेठानी फूल कुमारी (उम्र लगभग 40 वर्ष), और उनके पुत्र राजशेखर (उम्र लगभग 25 वर्ष) तथा मयंक शेखर (उम्र लगभग 22 वर्ष) ने भी उसके साथ लगातार दुर्व्यवहार करते रहे. इसके तहत कई वर्षों तक उसे घर में बंद कर प्रताड़ित किया गया. डर और अपनी बेटी के भविष्य की चिंता में उसने यह बात अपने मायके वालों को नहीं बताई. इसी बीच 02 जून की शाम ससुराल वालों ने मिलकर उसके साथ बदसलूकी करते हुए जान से मारने की कोशिश की तथा हाथ-पैर बाँधकर मारपीट करने के बाद घर से निकाल दिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है