27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव के हर वर्ग तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ : डीएम

प्रखंड कार्यालय पहुंचे डीएम विद्यानंद सिंह ने सभा कक्ष में पंचायत स्तरीय कर्मी विकास मित्र, पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने जिन योजनाओं को लागू किया है.

राजपुर. प्रखंड कार्यालय पहुंचे डीएम विद्यानंद सिंह ने सभा कक्ष में पंचायत स्तरीय कर्मी विकास मित्र, पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने जिन योजनाओं को लागू किया है. वह हर हाल में हर वर्ग तक पहुंचना चाहिए. जिसके लिए सभी लोग सरकार के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में लोगों तक पहुंचकर उन योजनाओं को जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इससे पूर्व उनके पहुंचते ही डीसीएलआर शशिभूषण एवं बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने पौधा भेंट कर स्वागत किया. सभी विभाग के अधिकारियों के साथ इन्होंने बिंदुवार समीक्षा बैठक किया. जिसमें आवास योजना पर चर्चा करते हुए सीओ से भूमि के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिसमें 77 लोग भूमिहीन चिन्हित किए गए हैं जो अभी आवास योजना से वंचित है. इसके लिए इन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इन्हें शीघ्र ही भूमि उपलब्ध कराकर आवास योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे. श्रम विभाग के बारे में इन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाओं को संचालित किया गया है. अभी जिस मजदूर को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. उन मजदूरों को हर हाल में संबंधित योजना का लाभ मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भी प्रगति आना चाहिए. जिसके लिए पंचायत स्तर पर मुखिया इसके निबंधक होते हैं जो लड़के एवं लड़की की सही उम्र की शादी होने पर उसका निबंधन करते हैं. जिनका निबंधन के बाद आरटीपीएस के तहत आवेदन किया जायेगा. इसके लिए पंचायती राज पदाधिकारी को आवश्यक सुझाव दिया. पंचायती राज पदाधिकारी ममता कुमारी ने बिजली विभाग की अनियमितता के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभी भी नल जल योजना संचालन में बिजली विभाग के गड़बड़ी की वजह से सही तरीके से संचालन नहीं हो रहा है. जिसको लेकर इन्होंने विभाग को सख्त हिदायत दिया कि इस तरह की गड़बड़ी नहीं होना चाहिए. कृषि विभाग के तरफ से योजनाओं की बिंदुवार चर्चा कर कहा कि जो भी किसान पराली जलाते हुए पकड़े गये हैं. उन संबंधित किसानों का निबंधन लॉक कर योजनाओं से वंचित करने की प्रक्रिया शुरू करें. बाल विकास परियोजना विभाग के तरफ से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन व मिलने वाले पोषाहार एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया. जिसमें इन्होंने कहा कि किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र पर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होना चाहिए. हर केंद्रों पर सप्लाइ होना चाहिए. शिक्षा विभाग से शिक्षा एवं बच्चों के अनुपात का ब्यौरा देने के लिए सुझाव दिया. साथ ही इन्होंने आवश्यक सुझाव देते हुए कहा कि सरकार के तरफ से शिक्षा से संबंधित लागू योजनाओं को स्कूलों में मिलना चाहिए. वसुधा केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार ने निर्देश दिया है. इसकी भी निगरानी जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्र में जो भी आधार कार्ड केंद्र बंद है. उन्हें प्रखंड कार्यालय में पुनः चालू किया जाये. इन्होंने बताया कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं. उन योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है. इसमें राजपुर पीछे नहीं रहेगा. अगर किसी भी योजना पर आमजनों की जो शिकायत है. उस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. नल जल योजना के तहत कई पंचायतों में बंद पड़े पेयजल सप्लाइ योजना के बारे में इन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित विभाग के कर्मियों को हिदायत दिया गया है. अगर सुधार नहीं होता है तो उस पर भी आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर डीसीएलआर शशिभूषण, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी, बीएओ शशि रंजन प्रसाद यादव, बीपीआरओ ममता कुमारी के अलावा सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel