22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Land Survey: 16.63 एकड़ भूमि की बंदोबस्ती रद्द, जानें मामला

Bihar Land Survey: बक्सर जिले के राजपुर अंचल के अनाबाद बिहार सरकार के नाम पर दर्ज 16.63 एकड़ भूमि की जमाबंदी को रद्द कर दिया गया है.

Bihar Land Survey बक्सर . जिले के राजपुर अंचल के मौजा राजपुर की 16.63 एकड़ भूमि की जमाबंदी प्रशासन ने रद्द कर दी है. कारण में बताया गया कि 16.63 एकड़ अनावाद बिहार सरकार की भूमि पर गलत तरीके जमाबंदी दर्ज करायी गयी थी. मामला जब अपर समाहर्ता के न्यायालय में पहुंचा, तो न्यायालय ने अनाबाद बिहार सरकार के नाम पर दर्ज भूमि की जमाबंदी रद्दीकरण करने का आदेश पारित कर दिया.

Buxar News
Bihar land survey: 16. 63 एकड़ भूमि की बंदोबस्ती रद्द, जानें मामला 3

डीएम ने बताई वजह

इस संबंध में एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के राजपुर अंचल के अनाबाद बिहार सरकार के नाम पर दर्ज 16.63 एकड़ भूमि की जमाबंदी को रद्द कर दिया गया है. गौरतलब हो कि इससे पहले जिले के डिहरी अंचल के मौजा सूअरा के 55 बंदोबस्त धारियों की 25.75 एकड़ की जमाबंदी को प्रशासन ने रद्द कर दिया था. इन 55 बंदोबस्त धारियों को वर्ष 89/90 व 92/93 में तत्कालीन समाहर्ता ने बंदोबस्ती का पर्चा दिया था. लेकिन, करीब 26 वर्ष बाद प्रशासन ने इन बंदोबस्त धारियों की बंदोबस्ती का पर्चा रद्द कर दिया था.

आदेश में क्या बताया गया

अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय से पारित आदेश पत्र के अनुसार, राजपुर अंचल के मौजा राजपुर थाना नं. सात, खाता संख्या 933, खेसरा संख्या 2151, 2153, 2155, 1940 की कुल रकबा 33 डी. (डिसमिल), खेसरा संख्या 3384, रकबा 13 डी., खेसरा 5243 की रकबा 2.96 एकड़, खेसरा 3563, 3564, 3526 की रकबा 1.32 एकड़, खेसरा 3094, 3098, 3099 की रकबा 67 डी., खेसरा 3534 की रकबा 21 डी., खेसरा 3742 की रकबा 6 डी, खेसरा 3690 की रकबा 60 डी. समेत मौजा सुअरा, थाना नं. 502 व खाता संख्या 933, खेसरा संख्या 1434, 2276, 1535, 2275 रकबा 10.35 एकड़ समेत कुल 16.63 एकड़ भूमि अनाबाद बिहार सरकार के नाम पर जमाबंदी दर्ज की गयी थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: भूमि सर्वे में अमीनों के कारण हो रहा सबसे ज्यादा विवाद, सचिव ने दिया एक्शन का आदेश

पटना के मलाही पकड़ी से होगी मेट्रो की शुरुआत, रास्ते में होंगे 26 स्टेशन, इस दिन दौड़ेगी पहली मेट्रो

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel