Bihar News: केराजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में 24 मई को हुए तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में फरार 2 आरोपियों विकास यादव और शिवम यादव के घर प्रशासन ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते हुए खिड़की और दरवाजे उखाड़ दिए हैं. दोनों आरोपी अहियापुर गांव के ही रहने वाले हैं और घटना के बाद से फरार हैं.
कुर्की वारंट के बाद चला बुलडोजर
अदालत की तरफ से जारी कुर्की वारंट के बाद मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में गुरुवार आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाकर घर का मुख्य दरवाजा तोड़ने के बाद उसकी संपत्ति कुर्क की गयी. इस हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घटना के 25वें दिन हुई कार्रवाई
बता दें कि घटना के 25 वें दिन पुलिस के द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गयी है. कोर्ट की तरफ से जारी निर्देश के बाद भी हत्या आरोपियों के सरेंडर नहीं करने के बाद कुर्की जब्त की कार्रवाई के लिए प्रशासन की टीम गांव में पहुंची. प्रशासन की तरफ से की गयी इस बड़ी कार्रवाई में हत्या आरोपियों के घर में रखे गए कई कीमती सामानों को पुलिस ने जब्त किया है. जिसकी कागजी कार्रवाई के बाद थाना लाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे 19 सीटर विमान, सफर शुरू होने का रास्ता साफ