Bihar News: जम्मू कश्मीर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान घायल हुए बिहार के बक्सर जिले के सेना के हवलदार सुनील कुमार सिंह के शहीद होने पर शनिवार (07 जून, 2025) को सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं.
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा है कि शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जाएगी. साथ ही शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में थे तैनात
ज्ञात हो कि शहीद सुनील कुमार बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के नरबतपुर गांव के रहने वाले थे. उनके माता-पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. छोटा भाई चंदन भी सेना में है. सुनील अपने पीछे पत्नी और दो बेटे को भी छोड़ गए हैं. एक 15 साल का है तो दूसरा 12 साल का है. सुनील कुमार जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात थे. 9 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें: Giriraj Singh: लालू यादव पर बरसे गिरिराज सिंह, बोले- पहले सीएम हाउस से होती थी फिरौती की डीलिंग