22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: नया भोजपुर में कार-बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल

नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. जब एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी

डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. जब एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर नया भोजपुर अंडर पास पुलिया के समीप हुई. इस टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक की पहचान हारखाही मठिया गांव निवासी रोहित गिरी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह अपनी बाइक से बक्सर की ओर जा रहा था कि उसी समय डुमरांव के तिवारी टोला निवासी रामजी प्रसाद की तेज रफ्तार कार सामने से आ गई और सीधी भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और युवक सड़क पर दूर जा गिरा. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel