डुमरांव (बक्सर)
रविवार की सुबह दालसागर टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हो गई, जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसा उस समय हुआ जब युवक अपनी निजी बाइक से एक मरम्मत दुकान की ओर जा रहा था और अचानक सामने आई नीलगाय को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई. घायल युवक की पहचान ब्रह्मपुर गांव निवासी अनुराग कुमार के रूप में की गयी है, जो किसी जरूरी कार्य से घर से निकले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब अनुराग कुमार दालसागर टोल प्लाजा से लगभग 200 मीटर पहले पहुंचे, तभी एक नीलगाय सड़क पार करने लगी. जानवर को सामने देख युवक ने अचानक ब्रेक मारा, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और बाइक डिवाइडर से जा भिड़ी. युवक वहीं सड़क किनारे गिर पड़ा. घटना की सूचना आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को तत्काल डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है