23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: ड्यूटी से लौट रहे बीएमपी जवान की सड़क हादसे में मौत

कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में पुलिस जवान की जान चली गयी. यह घटना कोरानसराय बाजार के पास घटी, जब ड्यूटी से लौट रहे जवान को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी

डुमरांव

. कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में पुलिस जवान की जान चली गयी. यह घटना कोरानसराय बाजार के पास घटी, जब ड्यूटी से लौट रहे जवान को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि जवान की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. मृतक जवान की पहचान कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुंगाव गांव निवासी सुदामा प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गयी है. बताया गया कि मुन्ना वर्तमान में डुमरांव स्थित बीएमपी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत थे और उनकी पोस्टिंग बिहार के बांका जिले में थी. बकरीद त्योहार को लेकर उन्हें विशेष ड्यूटी पर भेजा गया था. ड्यूटी पूरी करने के बाद वह शुक्रवार रात करीब 11 बजे बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि तेज रफ्तार पिकअप ने मुन्ना कुमार को टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गयी है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दी. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वही घटना स्थल से पिकअप को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. जल्द ही फरार पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोरानसराय बाजार के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने अचानक बाइक सवार मुन्ना कुमार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जवान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना कोरानसराय थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे की खबर जैसे ही गांव और पुलिस विभाग में पहुंची, शोक की लहर फैल गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जवान की असमय मौत ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे गांव और विभाग को भी गहरे दुख में डुबो दिया है.

गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हालमुन्ना कुमार के घर पर मातम का माहौल है. पिता सुदामा प्रसाद और अन्य परिजन बेटे की अकाल मृत्यु की खबर सुनकर बेसुध हो गए. गांव में हर आंख नम है. ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना बेहद ही जिम्मेदार और मिलनसार युवक था. देश सेवा की भावना से ओतप्रोत मुन्ना ने पुलिस सेवा को अपना करियर चुना और कड़ी मेहनत से सफलता पाई थी.

जिम्मेदारी निभाते हुए शहीद हुए मुन्ना कुमारबकरीद जैसे संवेदनशील पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने निकले मुन्ना कुमार की इस तरह दुर्घटनावश मृत्यु होना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel