ब्रह्मपुर. सावन के पवित्र महीने में शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार की बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त भगवान शिव को प्रसाद चढ़ाने, अपनी श्रद्धा व्यक्त करने और अपने जीवन में दिव्य आशीर्वाद पाने के लिए मंदिर परिसर में उमड़ पड़े. श्रद्धालु मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते और दही, दूध, शहद, पंचामृत, बेलपत्र, फूल और चंदन का लेप चढ़ाते देखे गये. सावन की शिवरात्रि एक प्रमुख हिंदू त्योहार है जिसका गहरा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. यह त्योहार भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है. यह पवित्र महीना, जो आमतौर पर जुलाई और अगस्त के बीच आता है, भगवान शिव को समर्पित पूजा, उपवास और तीर्थयात्रा का समय होता है. इस बीच, प्रशासन ने एन एच 922 व रघुनाथपुर स्टेशन तक कांवरियों की आवाजाही को देखते हुए कई जगहों पर बैरियर लगाकर सड़कें उनके लिए आरक्षित कर दी थी. कांवड़ यात्रा में कांवरियों ने बक्सर के रामरेखा घाट से जल भरकर लगभग 40 किलोमीटर की यात्रा करके भगवान शिव के बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में चढ़ाते हैं. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : ऐसे मौके पर मंदिर में भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जिसमें लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसे मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रशासन की तरफ से पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की गई थी. जहां एक एक कर सभी को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा था और जलाभिषेक और पूजा करा कर बाहर निकाला जा रहा था. इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी. महिला और पुरुष सिपाही मंदिर के सभी द्वार पर तैनात थे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी से निगरानी भी किया जा रहा था मेले में बिक्री से दुकानदारों के चेहरे खिले : मेले में खरीदारी तेज होने से दुकानदारों के चेहरों पर रंगत दिखी. ग्रामीण क्षेत्रों से आए मेला प्रेमियों ने जहां दिनभर खरीदारी की वहीं जलेबी का भरपूर मजा लिया. मेले में खान-पान की दुकानों पर भी ग्राहकों की खूब जुटान देखने को मिली. यहां की मशहूर गुडु के लड्डू या शंकर का मिठाई की भी जमकर बिक्री हुई. मेले में बच्चों ने खिलौनों की दुकान पर अभिभावकों के साथ खूब खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है