बक्सर. सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करना एक शोहदे को भारी पड़ गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार युवक की पहचान औद्याेगिक क्षेत्र थाना के सारिमपुर निवासी सलमान खां के रूप में हुई है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार का प्रर्दशन करते उक्त युवक का वीडिया वायरल हुआ था. इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए युवक की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार की. हालांकि अभी तक हथियार बरामद नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष ने कहा कि हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है