डुमरांव.
कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है, और जब यह परवान चढ़ता है तो सारी हदें पार कर जाता है. बाबू डेरा के राहुल हत्याकांड में भी यही सच सामने आया है. भाभी अपने प्यार में बन रहे रोड़े देवर की ही हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर करा दी. ब्रह्मपुर थाना अंतर्गत बाबू डेरा निवासी राहुल कुमार उर्फ लल्लू की हत्या 12 जुलाई को गोली मारकर कर दी गयी थी. मृतक के भाई ने अज्ञात के विरुद्ध ब्रह्मपुर थाना में केस दर्ज कराया था. इस मामले का पर्दाफाश करते हुए गुरुवार को डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इस मामले में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला प्रेम प्रसंग का था. प्रेम प्रसंग में ही 12 जुलाई को राहुल कुमार की हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई के आवेदन पर ब्रह्मपुर थाना में 13 जुलाई को धारा 103 (A)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बक्सर एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. चंद दिनों में ही इस टीम ने इस राज से पर्दा हटा दिया. इस मामले में मनोज कुमार यादव, पिता जयराम यादव, ग्राम रहथुवा, थाना ब्रह्मपुर, जिला बक्सर एवं पूजा कुमारी, पति शैलेंद्र यादव, ग्राम बाबू डेरा, थाना ब्रह्मपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक खोखा और दो मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. मृतक राहुल की भाभी पूजा से मनोज यादव का प्रेम प्रसंग चल रहा था. देवर राहुल इसका विरोध करता था. इसी वजह से वह अपनी ही भाभी और उसके प्रेमी मनोज की आंखों में खटकने लगा. बाद में दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या की साजिश की और अंजाम तक पहुंचा दिया. एसडीपीओ ने कहा की हत्या में पूजा कुमारी की मुख्य भूमिका थी. अनुसंधान टीम में ब्रह्मपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, बक्सर डी आई यू प्रभारी सुधीर कुमार, डी आई यू बक्सर, रविकांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अमरेश कुमार के साथ सशस्त्र बल ब्रह्मपुर थाना एवं शस्त्र बल डी आई यू टीम बक्सर शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है