23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अर्जुन हत्याकांड मामले में भाई ने आठ नामजद व अन्य के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी

मामले की जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं

चौसा. निर्माणाधीन थर्मल प्लांट के सामने मेन गेट के पास राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव की अपराधियों के द्वारा गोलीमार की गयी हत्या के मामले में तीसरे दिन बुधवार को मृतक के भाई करण यादव ने मुफ्फसिल थाने में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मनोरंजन पांडेय उर्फ राजा पांडेय, अमित तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, हरिओम तिवारी, गुड्डू तिवारी, नरेंद्र तिवारी, ओम पांडेय और मुन्ना तिवारी को मुख्य आरोपित बनाया गया है. करण यादव ने पुलिस को बताया कि अर्जुन यादव की हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत कार्रवाई गयी. आवेदन में बताया है कि ठेकेदारी की प्रतिद्वंद्विता को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था और मनोरंजन पांडेय ने कई बार अर्जुन यादव को जान से मारने की धमकी दी थी और प्रयास भी किया था. इन्हीं कारणों से हत्या की साजिश रची गई और घटना को अंजाम दिया गया. अर्जुन यादव की हत्या के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है. मामले की जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. परिजनों और समर्थकों ने हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel