24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 16 करोड 62 लाख की लागत से बनेगा सिमरी प्रखंड भवन

सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में प्रखंड सह अंचल कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

सिमरी. सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में प्रखंड सह अंचल कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने में प्रखंड कार्यालय सरकार की मुख्य कडी होती है.प्रखंड सह अंचल कार्यालय का जर्जर भवन से अब कार्यालय कर्मियों को मुक्ति मिलेगी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन बनने से अब एक ही छत के नीचे आमजनों को सभी सुविधाएं मिलने लगेगी. लोगों को अब अनावश्यक परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी. साथ हीं विकास को गति मिलेगी. 16 करोड 62 लाख 10 हजार रूपये की लागत से नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का प्रशासनिक भवन व आवासीय परिसर का निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. नया भवन निर्माण के लिए अब विभाग द्वारा धरातल पर कवायद शुरू कर दी गयी है.भवन निर्माण विभाग के कंसल्टेंट द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेन्द्र यादव व अंचलाधिकारी भगवतीशंकर पाण्डेय की मौजूदगी मे जमीन का मापी कराया गया. नया भवन में प्रशासनिक कक्ष के साथ साथ आवासीय परिसर का भी निर्माण किया जाएगा.आवासीय परिसर बन जाने से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आवास सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.नया भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारियों के लिए कक्ष बनाए जायेंगे. नया भवन के छत पर सोलर पैनल का अधिष्ठापन किया जाएगा,जिससे बिजली की बचत होगी.न या भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी,जिसमे आरटीपीएस, आधुनिक कान्फ्रेंसिंग हाॅल, शौचालय, रैम्प, सभागार सहित अन्य सुविधा उपलब्ध होगी.बता दें की बरसात के मौसम में अंचल कार्यालय के छत से पानी टपकने लगता है. अंचल कार्यालय का छत का प्लास्टर कहीं कहीं टूट कर गिर रहा है. अब नया माॅडल भवन बन जाने से कर्मियों को जर्जर भवन से मुक्ति मिल जायेगी. नया भवन बनने से कार्यालय कर्मियों को काम करने में सहुलियत होगी. बीडीओ लोकेन्द्र यादव ने बताया की प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन बनने से विकासात्मक कार्यों के कार्यान्वयन में तेजी आयेगी.भवन निर्माण विभाग द्वारा जमीन का मापी कराया जा रहा है. जल्द निर्माण कार्य शुरु होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel