बक्सर. गर्मी के दिनों में हवा चलने पर भी उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिलते रहेगी उसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सभी जगहों पर मेंटेनेंस के कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. चाहे वह शहर हो या ग्रामीण इलाका हर जगह पर जर्जर तार को बदलकर नये बिजली के तार लगाये जा रहे हैं. इसके साथ ही जहां पर बिजली के खंभा कमजोर हो चुका है, उन खंभा को भी बदलने का काम किया जा रहा है. ताकि तेज हवा चलने पर भी जर्जर तार की वजह से फाल्ट नहीं लगे तथा बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो सके. ज्ञात हो कि गर्मी के दिनों में तेज हवा चलने पर जर्जर तार की वजह से एक दूसरे तार से स्पर्श कर जाने के बाद फाल्ट लग जाती है और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है लेकिन इस बार पहले से ही तैयारी की जा रही है. सभी जगह पर बिजली मिस्त्री द्वारा बिजली के पाल एवं खंभा की जांच कराया जा रहा है और जहां भी कमी दिख रहा है, उसको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उसके लिए मेंटेनेंस का कार्य कराया जा रहा है. मेंटेनेंस कार्य को लेकर विभाग द्वारा अभी बिजली आपूर्ति को कई जगह पर बाधित भी की जा रही है. कहीं पर चार घंटे तो कहीं पर 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति को बाधित कर बिजली के पोल एवं तार को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. जेइ सुमित कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में ट्रिप व फॉल्ट की समस्या न हो, जिसको लेकर विभाग के निदेश पर तार और पोल की मरम्मत करायी जा रही है. वहीं, सुमित कुमार ने बताया कि इसी क्रम में आज इंडस्ट्रियल एरिया विद्युत शक्ति उपकेंद्र से 11 केवी गोलंबर फीडर से होने वाली विद्युत आपूर्ति 12 बजे से 5 बजे तक बाधित रहेगी. इस दौरान नये फीडर का तार लगाने एवं पुराने जर्जर तार को बदलने का कार्य किया जायेगा. इस शटडाऊन से विश्वामित्र कॉलोनी, गोलंबर, जासो, सिविल लाइन, कृष्णा सिनेमा मेन रोड आदि मुहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है