22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: युवा कला मंच की बैठक में रक्तदान करने का लिया गया निर्णय

सिमरी प्रखंड अंतर्गत पैगंबरपुर पंचायत के बड़का सिंहनपुरा में रविवार को युवा कला मंच के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित कि गयी.

सिमरी

. सिमरी प्रखंड अंतर्गत पैगंबरपुर पंचायत के बड़का सिंहनपुरा में रविवार को युवा कला मंच के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित कि गई. वहीं बैठक की संचालन युवा कला मंच के अध्यक्ष सर्वजीत दुबे ने किया. बैठक में सभी सदस्य उपस्थित रहे इस दौरान बैठक में कई अहम चर्चाएं भी की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया जिस पर सभी सदस्यों ने अपना सहमति जताया. इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि सभी सदस्यों के द्वारा रक्तदान किया जायेगा. युवा कला मंच के अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है. इसलिए हम सब लोग मिलकर यह निर्णय ले चुके हैं कि एक तिथि निर्धारित करते हुए सभी सदस्य ब्लड बैंक में जा कर के रक्तदान करेंगे. उन्होंने कहा कि आज के दौर में पैसे से सब कुछ मिल जाता है लेकिन विपरीत समय में ब्लड पैसे से भी नहीं मिल पाता है. ब्लड नहीं मिलने के कारण कई लोगों की जान ऐसे ही चली जाती है. यदि हम लोग रक्तदान करते हैं तो कई लोगों की जानें बच सकती है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग रक्तदान के नाम पर थोड़ा सा सोचने विचारने लगते हैं. लोग नासमझी के चलते उलझन में पड़ जाते हैं कि पता नहीं रक्तदान करने से आगे क्या होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है रक्तदान करने से शरीर पर किसी तरह की क्षति नहीं होती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ब्लड बैंक से संपर्क कर सभी सदस्य रक्तदान करेंगे और साथ ही साथ सभी सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि और लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करेंगे. बैठक में अशोक ओझा, विमलेश ओझा, गोविंदजी ओझा, पं शिवम ओझा, शुभम ओझा, अनुराग दुबे, सोनल ओझा, गोलू ओझा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel