डुमरांव (बक्सर). रविवार को प्रखंड की कोरानसराय पंचायत के पैक्स कार्यालय परिसर स्थित राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना, बक्सर जिला कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व संचालन दलित सेना के जिलाध्यक्ष अमर पासवान ने की. कार्यक्रम के शुरूआत में भीमराव आंबेडकर, स्व. रामविलास पासवान, स्व. रामचंद्र पासवान के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान, प्रदेश के महासचिव केशव यादव सहित अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष को दलित सेना के जिलाध्यक्ष अमर पासवान ने चांदी का मुकुट व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. वहीं जिला अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने भी अतिथियों को पगड़ी व अंगवस्त्र से स्वागत किया. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं, बल्कि यह आमसभा हो गयी. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से बिहार की दुर्गति हुई है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार हैं और जो खुद बीमार है वह जनता की क्या सेवा कर सकता है. आप सबों ने राष्ट्रगान का वीडियो को देखा. उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट है, होली से करीब एक सप्ताह में दर्जनों हत्याएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि दलित और पासवान विरोधी हैं नीतीश कुमार. समाज को दो भागों में बांट दिया दलित व महादलित और उसमें से पासवान समाज को अलग कर दिया वैसे व्यक्ति को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहना अधिकार नहीं है, उन्होंने कहा कि शराब बंदी के साथ पासी समाज को ताड़ी उतारना और बेचना बंद करवा दिया जिससे पासी समाज के लोग भुखमरी के कगार पर हैं, यह दुर्भाग्य है बिहार का, साथ ही कहा कि आज पासवान जी जीवित होते तो उनका सर शर्म से झुक जाता. राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अगर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर नहीं होते तो हम सब कुर्सी पर नहीं बैठते. इसके साथ ही कार्यकर्ता महासम्मेलन में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. वहीं पूर्व सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने संबोधित करते हुए कहा कि हम इधर हैं ना उधर हैं हम बिहार की जनता के साथ हैं उन्होंने उपस्थित लोगों को बिहार मांगे बदलाव का नारा दिलवाया और कहा कि 20 साल से जिसकी सरकार है बिहार बदहाल हाल है, उन्होंने कहा कि बिहार को बीमार सरकार चला रहा है अगर मुखिया हीं बीमार रहेगा तो बिहार को बेचना पड़ेगा. सभा को पारस नाथ गुप्ता, प्रदेश महासचिव चंदन मांझी, राजेश्वर सिंह, आकाश यादव, जितेंद्र यादव, शिवनाथ पासवान, शिवराज पासवान, पिंटू यादव, दीनबंधु यादव, घनश्याम कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान कार्यकर्ता महासम्मेलन में कोरानसराय के मुखिया प्रतिनिधि श्री भगवान चंद्रवंशी ने पार्टी की सदस्यता ली. मौके पर जिला महासचिव इंद्रजीत पासवान, जिला श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीभगवान पासवान, महिला जिलाध्यक्ष अंजू देवी, कोरानसराय मुखिया कांति देवी, डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष लालू यादव, पिंटू यादव उर्फ विवेक कुमार, कोरानसराय के उपमुखिया दीपक तिवारी, वीरेंद्र पासवान, हरेंद्र पत्थरकट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है