नावानगर (बक्सर). स्थानीय थाने के डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर नावानगर बड़का पोखरा के सामने एक अनियंत्रित कार ने दो लोगों को धक्का मार दिया, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं धक्का मारने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए नावानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परंतु इनमें से एक घायल की बनारस ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान नावानगर गांव निवासी प्रेमचंद साह (68 वर्ष) तथा घायल की पहचान रोहतास जिले के तिलौथू थाने के कोड़र गांव निवासी हबीब अंसारी के पुत्र इब्राहिम अंसारी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की तरह प्रेमचंद साह सुबह के समय टहलने के लिए नावानगर फील्ड की तरफ जा रहे थे. वहीं इब्राहिम अंसारी चाय पीने अपने किराये के मकान में जा रहा था कि दोनों को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. धक्का लगने के बाद दोनों लोग दूर जाकर गिरे. दोनों घायलों को स्थानीय गांव के लोग और नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार स्वयं सीएचसी नावानगर ले गये, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उच्चतर अस्पताल रेफर कर दिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि सुबह के समय टहलने जा रहे एक स्थानीय व्यक्ति समेत दो लोगों को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें से एक वृद्ध की मौत इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में हो गयी, जहां मृतक के शव को गांव आने के बाद अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है