22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: स्वच्छ शौचालय ही होते हैं सुरक्षित

Buxar News: हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के समापन समारोह का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष बक्सर में किया गया

बक्सर. विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति, बक्सर की अध्यक्षता में मंंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के समापन समारोह का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष बक्सर में किया गया.

लोगों में जागरुकता लाना है जरुरी

स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय की उपलब्धता व सतत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर को मनाया जाता है. विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर 2024 से प्रारंभ होकर 10 दिसम्बर 2024 तक विश्व मानवाधिकार दिवस तक इस अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस अभियान में व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मती, उचित रख रखाव तथा सौदर्यीकरण पर बल प्रदान किया गया. समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता यथा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्रतियोगिता, रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सामुदायिक स्वच्छता परिसर के बेहतर संचालन के लिए राजकुमारी देवी को मिला सम्मान

सामुदायिक स्वच्छता परिसर के बेहतर संचालन के लिए राजकुमारी देवी मुखिया पंचायत सिमरी, बेहतर कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मी राजभर बिलास, पंचायत- नागपुर, प्रखंड- राजपुर, शौचालय चित्रकारी प्रतियोगिता के तहत जगदंबा सिंह, बारूपुर प्रखंड राजपुर, जितेंद्र कुमार सिंह आदर पंचायत नावानगर राजेश कुमार राय बारूपुर प्रखंड राजपुर, जिला का प्रथम ओडीएफ मॉडल प्रखंड हेतु आशुतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चक्की, सोनू कुमार चौधरी, स्वच्छता पर्यवेक्षक बड़का गांव प्रखंड ईटाढी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के विभिन्न संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन के लिए रविकांत मिश्रा प्रखंड समन्वयक राजपुर को सम्मानित किया गया. उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, निदेशक डीआरडीए बक्सर, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जिला सलाहकार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel