Buxar News: नगर थाना इलाके के सारीमपुर घाट पर रविवार सुबह एक महिला ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी. घटना रविवार सुबह 5:45 बजे की है. महिला के गंगा में छलांग लगाते ही आसपास मौजूद नाविकों ने तुरंत गंगा में कूदकर उसकी जान बचाई. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला को सदर अस्पताल लेकर गई. वहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई.
घाट पर पहुंचते ही कूदी महिला
इसकी जानकारी नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान शहर के मेनरोड तुरहाटोली निवासी सोनी कुमारी (25) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला सुबह 5:45 बजे सारीमपुर घाट पहुंची और तुरंत उसने गंगा में छलांग लगा दी.
नाविकों ने तुरंत किया रेस्क्यू
हालांकि उस दौरान वहां मौजूद नाविक तुरंत ही महिला को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े. उन लोगों ने कुछ ही देर में महिला को बाहर निकाल लिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंची और महिला को तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद महिला की जान बच गई. अब पुलिस उससे पूछताछ कर आत्महत्या के प्रयास का कारण जानने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर जंक्शन क्षेत्र में जलजमाव से मिलेगी मुक्ति, IIT पटना के साथ रेलवे ने बनाई विशेष योजना