बक्सर. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बजट 2024-25 की घोषणा की अनुपालन में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है. इस योजना के तहत 21 वर्ष से 24 वर्ष आयु के एक करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों के साथ व्यापार अनुभव सीखने के लिए एक वर्ष तक इंटर्नशिप के रूप में कार्य करने का अनुभव प्रदान करेगा. जिसका संचालन नगर परिषद के माध्यम से किया जाएगा. इसको लेकर ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता इंटर से स्नातक एवं कंप्यूटर में डिप्लोमा करने वाले युवाओं को मौका मिलेगा. इंटर्नशिप के दौरान 12 माह तक सरकार द्धारा चयन के बाद अभ्यर्थियों को 5 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा. इसके साथ ही चयन होने के साथ ही 6 हजार रूपये अभ्यर्थी को दिया जाएगा. वहीं युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है. जिससे वह भविष्य में एक सफल कार्मिक व एक सफल बिजनेसमैन के रूप में विकसित हो सके. नगर विकास आवास विभाग पटना के द्वारा नगर परिषद बक्सर को कुल 127 अभ्यर्थी का लक्ष्य दिया गया है. जिसके आलोक में नगर परिषद द्वारा सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है. नगर परिषद द्वारा कुल 49 आवेदन किया गया है. जिसके आलोक में नगर परिषद द्वारा सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है. नगर परिषद द्वारा कुल 49 आवेदन किया गया है. जिसके लिए शैक्षणिक की योग्यता इंटर से स्नातक निर्धारित की गई है. जिसके तहत इंटर, आईटीआई, कंप्यूटर में डिप्लोमा एवं स्नातक स्तर के कोई भी युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है