22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : पलिया महादलित बस्ती के पास सड़क पर जलजमाव से ग्रामीण परेशान

buxar news : पलिया गांव के लोग परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

राजपुर (बक्सर). थाना क्षेत्र के पलिया गांव से खरगपुरा गांव तक जाने वाले मुख्य पथ पर जल जमाव होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के प्रति भी ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. गांव के ग्रामीण गुलमोहम्मद, पूर्व बीडीसी अक्षयलाल पासवान, मोहन राम, उमेश राम, मुन्ना राम के अलावा अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क गांव से पलिया गांव से खरगपुरा होकर चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग को जोड़ता है. जिस रास्ते से बिहार एवं उत्तर प्रदेश में आने जाने के लिए यह सुगम रास्ता है. जिस रास्ते से रघुनाथपुर, सौरी, गोसाईपुर, राजापुर, मंगराव, बारुपुर, संगराव, खीरी के अलावा अन्य दर्जनभर गांव के लोग इस रास्ते से उत्तर प्रदेश में जाते हैं. पिछले कई वर्षों से इस सड़क पर लगभग 100 मीटर की दूरी तक घरों का गंदा पानी लग जाने से सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है. अधिक दिनों से जल जमाव होने से संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गयी है. छोटी गाड़ियों का परिचालन भी पूरी तरह से बंद है. गांव के अलावा अन्य गांव के लोग लगभग चार किलोमीटर अधिक दूरी तय कर दूसरे रास्ते से होकर गुजर रहे हैं. जलजमाव वाले घरों के आसपास के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. घर से बाहर निकलते ही गंदे पानी में पांव रखना पड़ता है. जलजमाव होने से बदबू भी आती है. कभी भी डेंगू या अन्य संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है. बीमारी से बचाव को लेकर सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. फिर भी जलजमाव बना हुआ है. इसको लेकर कई बार सदर विधायक मुन्ना तिवारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास गुहार लगायी गयी. फिर भी पंचायतीराज व्यवस्था के तहत ग्रामीणों की समस्या का निदान नहीं किया गया. पंचायत के विकास के लिए पंचायतीराज व्यवस्था एवं अन्य योजना से सरकार के तरफ से करोड़ों रुपये की राशि आवंटित की गयी .फिर भी यह काम नहीं हुआ. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बार पंचायत प्रतिनिधि जलजमाव की समस्या को दूर नहीं करते हैं तो इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel