Bihar Road Accident: बक्सर में आरा-बक्सर हाइवे पर एक ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गयी. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी. ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी टेलर में टक्कर मारी. आग इस तरह फैली कि ट्रक का चालक केबिन में ही फंसा रह गया. दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
ट्रक और टेलर में भिड़ंत, चालक की मौत
सोमवार को भोजपुर थाना क्षत्र अंतर्गत भोजपुर कोठी के पास हाइवे पर दक्षिणी लेन पर यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी टेलर से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और टेलर दोनों में आग लग गयी. ट्रक चालक बाहर आने की कोशिश करता रहा लेकिन केबिन में ही फंसा रह गया और आग में जिंदा जल गया.
ALSO READ: बिहार में डूबने से 7 लोगों की मौत, नहाने के दौरान मासूम भाई-बहन और चचेरी बहनों की भी गयी जान
#बिहार #बक्सर : जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र में एनएच- 922 पर दो टेलरों के बीच हुई टक्कर के बाद एक टेलर में आग लग गई। हादसे में चालक की मौत हो गयी। pic.twitter.com/ptLgmjPE8S
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) June 16, 2025
केबिन में फंसकर जिंदा जला चालक
मृतक ट्रक चालक की पहचान यूपी के महराजगंज जिला अंतर्गत गोनरिया राजा गांव निवासी देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है. ट्रक पर बालू लदा हुआ था. जिसे लेकर वह गाजीपुर की ओर जा रहा था. रास्ते में हादसे का शिकार बन गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. अग्निशमन टीम को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मृत चालक के शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.