बक्सर. नगर के राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान बक्सर में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा. 9 जुलाई को एक दिवसीय कैंपस सेलेक्शन की तिथि निर्धारित किया गया है. आईटीआई पास करने वाले युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही चयन होने का मौका मिलेगा. इसकी जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के द्धारा सूचना एवं जन संपर्क के माध्यम से दी गई है. एक दिवसीय कैंपस सेलेक्शन कार्यक्रम में टाटा मोटर पैंट नगर एवं इंनोडाया बैंललोर कंपनी शामिल होगी. इसकी जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के प्राचार्य मो. मसुद रशीद ने जानकारी देते हुए इच्छुक आवेदकों से अपिल की है कि वे 9 जूलाई 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के कैम्पस में सुबह 10:00 बजे सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, फोटो एवं आईटीआई/10 2 पास सभी प्रमाण-पत्र के साथ कैंपस सेलेक्शन मेंं भाग लेकर लाभ उठा सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है