22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 28 से 31 जुलाई तक शस्त्रों एवं कारतूसों का किया जायेगा भौतिक सत्यापन

सत्यापन प्रतिवेदन के अवलोकनोपरान्त पाया गया की अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने शस्त्रों एवं कारतूसों का शत-प्रतिशत सत्यापन नहीं कराया गया है

बक्सर

. विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर स्वच्छ, स्वतंत्र, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्रों एवं कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया जाना है, उक्त के परिपेक्ष्य में जिलार्न्तगत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्रों एवं कारतूसों का भौतिक सत्यापन शत-प्रतिशत कराना आवश्यक है. सत्यापन प्रतिवेदन के अवलोकनोपरान्त पाया गया की अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने शस्त्रों एवं कारतूसों का शत-प्रतिशत सत्यापन नहीं कराया गया है. जिन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा पूर्व में निर्धारित तिथि को अपने अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन नही कराया गया है, वैसे अनुज्ञप्तिधारियों के लिए शस्त्रों एवं कारतूसों के भौतिक सत्यापन कराने के लिए तिथि निर्धारित करते के लिए दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. बक्सर मुफस्सिल थाना के लिए अंचलाधिकारी चौसा, बक्सर औद्योगिक थाना के लिए अंचलाधिकारी बक्सर, बक्सर नगर थाना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, धनसोई थाना के लिए अंचलाधिकारी राजपुर, राजपुर थाना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर, इटाढ़ी थाना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी इटाढ़ी, ब्रह्मपुर थाना के लिए अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर, बगेन गोला थाना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी केसठ, सिमरी थाना के लिए अंचलाधिकारी सिमरी, डुमरांव थाना के लिए अंचलाधिकारी डुमरांव, कृष्णब्रह्म थाना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी चक्की, कोरान सराय थाना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव, नावानगर थाना के लिए अंचलाधिकारी नावानगर, सिकरौल थाना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी नावानगर, मुरार थाना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी चौगाई, नैनीजोर थाना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर, तिलक राय का हाता के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी, राम दास का डेरा के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी डुमरांव, सोनवर्षा थाना के लिए अंचलाधिकारी केसठ, वासुदेवा थाना के लिए अंचलाधिकारी इटाढ़ी, नया भोजपुर थाना के लिए अंचलाधिकारी चौगाई एवं चक्की थाना के लिए अंचलाधिकारी चक्की के द्वारा शस्त्र एवं कारतूस निरीक्षण हेतु 28 जुलाई से 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel