22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: मृत महिला के नाम पर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, नौ नामजद आरोपितों पर केस दर्ज

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है

डुमरांव. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें 1967 में मृत घोषित महिला के नाम पर दो फर्जी महिलाओं को खड़ा कर 2015 में जमीन की रजिस्ट्री करा ली गयी. जब मामले की सच्चाई सामने आने लगी, तो आरोपियों ने खुद ही दो महिलाओं को रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर रजिस्ट्री रद्द करवा दी. इस पूरे मामले में अब कुल नौ लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

मृत महिला के नाम पर 2015 में हुई थी रजिस्ट्री

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी दिवाकर मिश्रा ने बक्सर कोर्ट में एक अभियोग पत्र दायर किया था. उन्होंने बताया कि मेरी मां मंगरी देवी जिनका मृत्यु 1967 में ही हो गया है. मेरी मां और मेरी मामी मुनेश्वरी देवी है. वर्ष 2015 में सोवा मौजा अंतर्गत उनकी 16 कट्ठा जमीन को उनके नाम पर खड़ी की गई दो अन्य फर्जी महिलाओं के माध्यम से बेच दिया गया.

खुद ही करवा दी रजिस्ट्री की कैंसिलिंग

जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई, तब आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए एक और चाल चली. जमीन खरीदने वालों ने दो फर्जी महिलाओं को खड़ा कर रजिस्ट्री रद्द करवा दी. रद्द करने के दस्तावेजों में यह दिखाया गया कि रजिस्ट्री के समय भुगतान की गई 3.82 लाख रुपये की राशि नहीं मिली, इसलिए वे रजिस्ट्री कैंसिल कर रही हैं. जबकि असली रजिस्ट्री दस्तावेजों में यह स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है कि पूरी राशि का भुगतान पहले ही कर दिया गया था.

विरोध करने पर की मारपीट

पीड़ित दिवाकर मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने 24 अप्रैल 2025 को जमीन खरीदने वाले लोगों के घर जाकर बात करने की कोशिश की, तो उन्हें गालियां दी गईं और मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना से आहत होकर उन्होंने न्यायालय की शरण ली और अब कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हुई है.

नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

कोर्ट के निर्देश पर कृष्णाब्रह्म थाना में श्रीभगवान सिंह, रामायण सिंह, मोतीलाल सिंह, शिव बिहारी सिंह, मुन्ना सिंह, अजय कुमार सिंह, रामशंकर सिंह और दो अज्ञात महिलाओं सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जिम्मेदारी कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel