चौसा. श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित शिवमंदिरों में भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए रविवार को जलभरी करने हेतु भक्तों का तांता लगा रहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर वाहिनी पवित्र गंगा नदी में जलभरी करने के लिए महादेवा गंगा घाट पर रविवार की दोपहर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा नदी से जलभरी करने का शिलशिला जो प्रारंभ हुआ रातभर चलता रहा. जलभरी कर कांधेपर कांवर उठा गाजेबाजे के साथ नाचते-गाते बोलबम और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए कांवरियों का जत्था जाता रहा. श्रद्धालुओं के द्वारा लगाये गये बोलबम के नारों से रातभर पुरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. चौसा महादेवा घाट, बहादुरपुर, दुर्गा मंदिर, चौसा बारामोड़, अखौरीपुर गोला, सरेंजा, बनारपुर, कोचाढ़ी आदि गांवों के स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा कांवरियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर लगाकर पानी, चाय, शर्बत आदि का नि:शुल्क सेवा प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है