बक्सर
. अंतर जिला स्थानान्तरित शिक्षकों से सम्बंधित प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया है. स्पष्टीकरण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने पत्र जारी कर किया है. स्पष्टीकरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, इटाढ़ी, डुमरांव, सिमरी, ब्रहम्पुर, चौगाई, नावानगर, राजपुर को किया गया है. इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण के साथ वंचित प्रतिवेदन अचूक रूप से स्थापना कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि अंतर जिला स्थानान्तरित शिक्षकों का अंतिम वेतन प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना है. इस क्रम में कार्यालय द्वारा आपसे अंतर जिला स्थानान्तरित शिक्षकों की सूची 24 जुलाई 2025 तक मांग की गयी थी. परन्तु आपके द्वारा उक्त सूची उपलब्ध नहीं कराया गया, जो आपकी कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना परिलक्षित करता है. इसको देखते हुए आप 24 घंटे के अन्दर अपना स्पष्टीकरण के साथ वांछित प्रतिवेदन अचुक रुप से उनके कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है