बक्सर. बेरोजगारी व बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प हो गयी. इसके बाद पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लेकर टाउन थाना ले गयी, जहां बांड भरने के बाद उन्हें वहां से रिहा कर दिया गया. संगठन के आह्वान पर राज्यव्यापी रोजगार दो या गद्दी छोड़ो कार्यक्रम के तहत गुरुवार को युवा कांग्रेस के बैनर तले नगर के स्टेशन रोड स्थित अंबेडकर चौक पर संगठन के कार्यकर्ता व नेता प्रदर्शन कर रहे थे. संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय की अगुवाई में बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यकर्ता अंबेडकर चौक पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय की ओर कूच करने लगे. उसी बीच उन्हें पुलिस ने रोक लिया. जिससे नेताओं व पुलिस में हल्की नोंकझोंक हुए. इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय ने कहा कि एनडीए नीत नीतीश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण बिहार में बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है और युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने को विवश हैं. प्रशासनिक संरक्षण के कारण अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं और प्रतिदिन हत्या, रेप व लूटपाट जैसी आपराधिक घटनाएं आम हो गयी हैं. मौके पर कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, डॉ सत्येंद्र ओझा, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष निर्मला देवी, प्रभात कुमार, अजय ओझा, राहुल चौबे समेत अन्य नेता उपस्थित थे. एअर इंडिया हादसा पर जताये दुख बक्सर. अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे से जिलेवासी भी मर्माहत हैं. इसकी सूचना के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजा रमन पांडेय, पहवा बेंच के अध्यक्ष राजर्षि राय, बजरंगी मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार के कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, धनजी पांडेय, सुधीर चौबे, भृगु नाथ तिवारी, रामस्वरूप अग्रवाल, रामप्रसन्न द्विवेदी व संजय त्रिपाठी ने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत ही दुखद है. इस घटना में मृत्त यात्रियों के परिजनों को ईश्वर विपदा सहने की शक्ति दें और गतात्माओं को शांति प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है