चौसा. नपं चौसा अंतर्गत गंगा घाटों पर टीम गंगा के युवाओं द्वारा 64वां रविवार गंगा सफाई अभियान आयोजित किया गया. जिसमें वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, आनंद रावत, शैलेश कुशवाहा, गोलू दुबे,संतोष चौधरी, रामबाबू महतो, विनय कुमार, सुमन्त कुशवाहा, विक्की सिंह, सतीश खरवार, शैलेंद्र कुशवाहा आदि शामिल हुए. उधर, चौसा बाजार घाट पर गंगा युवा समिति चौसा बक्सर के तत्वावधान में मां गंगा के प्रति सद्भावना एवं प्रेम एवं उनकी पवित्रता को देखते हुए गंगा सफाई महा अभियान का 287 वें रविवार चौसा बाजार घाट पर सुबह 7:00 से 9:00 यह महा अभियान चलाया गया. घाट पर आऐ श्रद्धालुओं को गंगा के प्रति स्वच्छता एवं निर्मलता को देखते हुए एक संकल्प भी दिलाया गया. मां गंगा स्वच्छ एवं निर्मल रहे एवं हर क्षेत्र से आए युवाओं को आए दिन अपने नजदीक की घाट युवा और मां गंगा के श्रमदान में सहभागी बने और यह मानव जीवन धन्य बनाएं आज के अभियान में भरत पांडेय,रामलाल गुप्ता, रवीश जायसवाल, राधेश्याम चौधरी, मंगलदेव पासवान, नीरज चौरसिया, पप्पू चौरसिया, श्रीराम चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है