नावानगर. स्थानीय अंचल कार्यालय में जाकर सीओ रानी कुमारी के साथ नामजद द्वारा गाली गलौज करने के साथ सरकारी कार्य में बाधा डाला गया. इसको लेकर सीओ रानी कुमारी द्वारा बासुदेवा थाना में अमीरपुर निवासी दिग्विजय सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि नावानगर सीओ रानी कुमारी के साथ दिग्विजय सिंह द्वारा गाली गलौज किया गया.इसको लेकर सीओ से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है