22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बीमारी से निराश युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के 19 वर्षीय युवक निशांत पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है

राजपुर. थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के 19 वर्षीय युवक निशांत पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अशोक पांडेय का पुत्र निशांत पांडेय प्रत्येक दिन अपने परिजनों के साथ छत पर सोता था. सुबह जल्द जगकर पूजा अर्चना करना एवं अन्य काम निपटाना इसके जीवन का हिस्सा था. मंगलवार की अहले सुबह भी लगभग 4:00 बजे जगकर छत से नीचे आने के बाद वह एक कमरे में चला गया. कमरे में लगा लकड़ी के मोटे बीम में रस्सी बांधकर फांसी के फंदे से लटक गया. कुछ ही देर बाद जब वह घर से नहीं निकला तो उसकी मां सोचने लगी कि आखिर वह स्नान करने एवं पूजा करने क्यों नहीं गया ? जिसे देखने के लिए वह जब कमरे के अंदर गई तो उसे फंदे पर लटकता देख चिल्लाने लगी. जिसकी आवाज सुन पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में नीचे उतारा तब तक इसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

बीमारी से हताश होकर उठाया कदम

परिजनों ने बताया कि यह जन्म से ही एक पैर से दिव्यांग था. एक पैर मोटा हो गया था. चलने फिरने में भी परेशानी थी. जिसका इलाज चल रहा था. पिछले वर्ष भी इसे दिल्ली के किसी निजी अस्पताल में दिखाया गया था. फिर भी उसके पैर में कोई सुधार नहीं हो रहा था. इधर कुछ महीनो से घाव जैसे जख्म हो जाने पर डॉक्टर ने कोई अन्य बीमारी होने की आशंका व्यक्त की थी. जिसके लिए इलाज के लिए बातचीत चल रहा था. इसी बात को लेकर वह अक्सर परेशान रहता था. वह अपने साथियों एवं लोगों के बीच अक्सर यह कहता था कि मेरी जिंदगी में बहुत काफी कष्ट है. जिसे झेलना बहुत कष्टदायक है. इसी सदमे में आकर उसने इस तरह का कदम उठाया है. जिस खबर को सुनते ही लोगों में काफी शोक है. इस घटना से मर्माहत पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह एवं अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में दुख होता है. जिससे लोगों को धैर्य के साथ रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel