22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: घरेलू विवाद से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चक्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्दा गांव में घरेलू विवाद से तंग आकर एक युवक ने मंगलवार की सुबह-सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जिवन लीला समाप्त कर ली.

चक्की

. चक्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्दा गांव में घरेलू विवाद से तंग आकर एक युवक ने मंगलवार की सुबह-सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जिवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस से प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद के कारण गोलू नामक युवक तीन माह से डिप्रेशन में चल रहा था. वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक तीन माह पहले युवक की शादी ठीक हुआ था. लेकिन किसी कारणवश शादी कट गयी. जिस लड़की से शादी ठीक हुई थी उसी लड़की से गोलू यादव 19 वर्ष युवक का शादी होना तय था. गोलू की शादी उस लड़की से न होकर उनके छोटे भाई से शादी हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि इनका भी शादी ठीक हुआ था लेकिन लड़की के पिता ने कहा की इस लड़के से हम शादी नहीं करेंगे. लड़के के छोटे भाई से शादी करेंगे. इस स्थिति में गोलू के छोटे भाई से शादी हो गया. शादी होने के बाद से ही गोलू मानसिक विक्षिप्त हो गया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गोलू यादव के भाई की शादी मारू यादव के साथ डेढ़ माह पहले संपन्न हुआ था. उसके बाद से वो डिप्रेशन का शिकार हो गए. चक्की थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं था और पूर्व में शराब, हीरोइन पीने के आरोप में भी वो जेल जा चुका था. उन्होंने कहा कि चक्की प्रखंड के चंदा गांव के रहने वाले गोलू यादव, 19 वर्ष, पिता वीरेंद्र यादव के रूप में उनकी पहचान हुई है. थाना प्रभारी के अनुसार रात में घर परिवार के सभी लोग सोए हुए थे, तभी रात्रि में करीब 2 बजे गोलू घर से बाहर निकलकर नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वही सुबह में महिलाएं जब शौच के लिए बाहर जा रही थी तब देखा कि युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा है. महिलाओं के हल्ला-गुल्ला करने पर आस-पास के लोग वहां पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से उसको पेड़ पर लगायें फंदे से उतारा गया. तब तक वो काल की गाल में समा गया था. जिसके बाद वहां से ग्रामीणों के सहयोग से शव को घर पर लाकर रख दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि आगे हर बिंदु पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel