नावानगर
. सिकरौल थाना क्षेत्र के कंजिया गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतिका जय मंगल ठाकुर की पत्नी नेहा कुमारी बतायी जा रही है. इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष रिकेश कुमार ने बताया कि कंजिया गांव निवासी अशोक कुमार ठाकुर के पुत्र जयमंगल ठाकुर की शादी चक्की थाना क्षेत्र के परसिया गांव की नेहा कुमारी से फरवरी माह 2025 में हुई थी. पति और पत्नी के बीच आपसी कलह के कारण पत्नी ने पंखे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.मृतका का पति जयमंगल ठाकुर दिल्ली में रहता है. छह महीने पूर्व हुई शादी के बाद दोनों पति पत्नी के बीच आपसी कलह हो रहा था.वही दूसरी तरफ मृतका के भाई के मुताबिक मृतका का बिहार पुलिस के सिपाही में उसका रिजल्ट आया था.मृतका नौकरी करना चाह रही थी.लेकिन ससुराल पक्ष के सास ससुर तथा पति को मंजूर नहीं था.जिसको लेकर विवाहिता ने फांसी लगा ली.थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि विवाहिता की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.वही फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच सभी बिंदुओं पर जांच की है. फोरेंसिक की जांच प्रक्रिया के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बक्सर भेजकर पोस्टमार्टम करा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है