बक्सर
. सदर प्रखंड की एक महिला पदाधिकारी व छोटका नुआंव पंचायत के पूर्व उप मुखिया संजय राय के विवाद बढ़ गया है. नतीजा यह है कि मामला पुलिस के यहां पहुंच गया है. इस मामले में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ममता कुमारी द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें गोविंदपुर निवासी संजय राय के खिलाफ खुद के साथ बदसलूकी करने, कार्य में बाधा पहुंचाने एवं सरकारी कागजातों को फाड़ने के आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में संजय राय के पुत्र रजनीश कुमार राय द्वारा भी पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें उक्त पदाधिकारी पर सरकारी योजनाओं अनियमितता बरतने एवं उसे उजागर करने पर झूठे आरोप लगाकर फंसाने के आरोप लगाए गए हैं. कहा गया है कि योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर पूर्व में दिए गए आवेदनों तथा संजय राय द्वारा योजना के कार्य कराने के बाद उसके राशि भुगतान को लेकर पदाधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग पूरी नहीं करने से वे नाराज थी. इसकी पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि बीपीआरओ के मामले में आरोपी संजय राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वही उनके आवेदन पर बीपीआरओ के खिलाल लगे इल्जाम की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है