ब्रह्मपुर
. स्थानीय थाना क्षेत्र के कांट गांव में छापेमारी के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर वसूली का आरोप लगा है. ग्रामीणों के अनुसार, पहले तो बिजली विभाग के कर्मचारी छापेमारी कर बिजली कनेक्शन काट देते हैं, फिर मौखिक रूप से भारी-भरकम जुर्माना भरने को कहते हैं. मामला बुधवार का है बिजली विभाग के बिजली विभाग विद्युत प्रशाखा रघुनाथपुर जेई व मानव बल द्वारा एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के घर छापामारी की. ओवरलोडिंग व बाईपास बताकर बिजली उपभोक्ता कनेक्शन काट दिया गया. शाम तक बिजली विभाग के बिचौलियों का फोन आया और फिर मैनेज करने का खेल शुरू हो गया. सुबह होते ही विचौलियों के माध्यम से 35 हजार से शुरू होकर यह मोल-तोल 10 हजार तक पहुंच गया.बाइपास बता काटा कनेक्शन, फिर शुरू हुआ मैनेज करने का खेलहरेंद्र महतों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन काट दिया. व गुरुवार की सुबह से मैनेज का खेल शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा जो उपभोक्ता पैसे नहीं दिए उनके खिलाफ आवेदन देकर शाम को प्राथमिकी दर्ज कराई गई. प्रमाण के तौर अगर मोहल्ले के उपभोक्ताओं का कनेक्शन को जांच किए जाएं तो पता चलेगा एक दर्जन से अधिक उपभोक्ता के बिजली के तक जिस तार का उपयोग किया गया है वह एक फीट जांच के नाम काटने के दौरान छोटे हो गये जिस पर एक फीट दूसरा या नया तार पोल तक पहुंच के लिए जोड़ दिया गया है. अब यही तार में नया जो विभाग द्वारा हुई वसूली का कहानी बयां कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है