बक्सर. नगर में बिना मानकों का नली गली का निर्माण कार्य बिना टेंडर का ही कराया जा रहा है. जिसमें किसी भी मानक का पालन नहीं हो रहा है. न ही निर्धारित सड़क की मुटाई में पीसीसी ढलाई किया जा रहा है और न ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण का ही पालन किया जा रहा है. जिसके कारण एक तरफ से सड़क बन रही है वहीं दूसरी ओर टूटने भी लगी है. सड़के विभाग के कमीशन का भेंट चढ़ गया है. यही नहीं किसी भी सड़क को बनाने के लिए वर्क ऑर्डर की भी जरूरत नहीं है. ऐसा मामला नगर के वार्ड नंबर 31 में सामने आया है. गली में तो नाली का निर्माण कार्य पूरा करा लिया है. जिसका निर्माण कार्य का उद्घाटन बोर्ड भी लगा दिया गया है. सड़क का निर्माण कार्य बिना वर्क ऑर्डर का ही शुरू करा दिया गया है. गली में मिट्टी भराई भी करा दिया गया है. पूर्व में स्थानीय मुहल्ले के लोगों द्धारा बनाई गई इंट की सड़क को खुदाई करने के बाद मिट्टी भर दिया गया है. जो बारिश के साथ ही मुहल्ले के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल काम हो गया है. बारिश के साथ ही गली में कीचड़ कायम हो गया है. वहीं नगर परिषद के द्धारा मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है. निर्माण कार्य फिलहाल स्थगित हो गया है. जिससे आगे भी परेशानी कायम रहेगा. फिलहाल निर्माण आगे अधर में ही लटका दिख रहा है.
धनंजय प्रसाद के घर से भागीरथी शर्मा के घर तक होना है निर्माण कार्य
नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 31 में धनंजय प्रसाद के घर से पताली सिंह के घर होते हुए भागीरथी शर्मा अर्थात बक्सर आरा रोड तक सड़क निर्माण कराया जाना है. इसके पूर्व वित्तीय वर्ष 2024- 25 के तहत नाली निर्माण का कार्य करा दिया गया है. नाली निर्माण का कार्य 7 लाख 34 हजार 937 रूपये में कराया गया है. वहीं सड़क व नाली के निर्माण में कुुल 15 लाख रूपये से अधिक का बजट था. जिसको देखते हुए विभागीय कार्य के नाम पर बंदरबांट के तहत केवल नाली का निर्माण कराया गया है. इसी बीच नगर परिषद कार्यपालक के स्थानांतरण होने की वजह से निर्माण कार्य शुरू करने के बाद भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया है. जिसके कारण सड़क निर्माण का कार्य रूक गया है. जिससे आम जनों की परेशानी बढ़ गई है. इससे लोगों में आक्रोस कायम हो गया है.
लुट की छूट के चक्कर में फंस गया सड़क निर्माण
जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में लूट की छूट के कारण लगभग सभी प्रकार के कार्यों को विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है. जिसमें एक ही योजना को दो से तीन छोटे-छोटे भागों में तोड़ दिया जा रहा है. जिससे योजना की लागत 15 लाख नहीं पहुंचे. जिससे विभागीय स्तर पर कार्य कराकर लूट की छूट का लाभ उठाया जा सके. विभागीय स्तर पर कराये जा रहे कार्यों में काफी लूट खसोट कायम है. इस लिए राशि होने के बावजूद नाली का निर्माण एक वित्तीय बजट में कराया गया तथा गली का निर्माण नाली के साथ ही अगले बजट में वर्क ऑर्डर देकर कराया गया है. वार्ड नंबर 31 में यह मामला स्पष्ट दिख रहा है. नाली का निर्माण करीब साढ़े सात लाख से करा दिया गया है. सड़क निर्माण के नाम पर बिना वर्क ऑर्डर का मिट़टी का काम भी करा दिया गया है. लेेकिन योजना पूरी नहीं हो सकी. इस संबंध में वार्ड पार्षद जगदीश कुमार एवं विभाग के जेई भुलन यादव ने अपना फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा.
कहते है नगर परिषद अधिकारी
नगर में फिलहाल उप चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी है. आचार संहिता के कारण नये कार्य नहीं कराये जाएंगे. आचार संहिता संपन्न होने के बाद सड़क का निर्माण को लेकर काम किया जाएगा. मनीष कुमार नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी बक्सर.
पिछले छह माह से निर्माण बिना वर्क ऑर्डर के होने के कारण अधर में लटका, सड़क पर मिट्टी भराई के कारण आवागमन प्रभावित
25 जून- फोटो- 31- अधूरा पड़ा सड़क निर्माण 25 जून- फोटो- 32- नाली निर्माण का लगा उद्घाटन शिलापट्ट बक्सर. नगर में बिना मानकों का नली गली का निर्माण कार्य बिना टेंडर का ही कराया जा रहा है. जिसमें किसी भी मानक का पालन नहीं किया जा रहा है. न ही निर्धारित सड़क की मोटाई में पीसीसी ढलाई किया जा रहा है और न ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण का ही पालन किया जा रहा है. जिसके कारण एक तरफ से सड़क बन रही है. वहीं दूसरी ओर टूटने भी लगी है. सड़कें विभाग के कमीशन का भेंट चढ़ गया है. यही नहीं किसी भी सड़क को बनाने के लिए वर्क ऑर्डर की भी जरूरत नहीं है. ऐसा मामला नगर के वार्ड नंबर 31 में सामने आया है. गली में तो नाली का निर्माण कार्य पूरा करा लिया है. जिसका निर्माण कार्य का उद्घाटन बोर्ड भी लगा दिया गया है. सड़क का निर्माण कार्य बिना वर्क ऑर्डर का ही शुरू करा दिया गया है. गली में मिट्टी भराई भी करा दिया गया है. पूर्व में स्थानीय मुहल्ले के लोगों द्धारा बनाई गई ईंट की सड़क को खुदाई करने के बाद मिट्टी भर दिया गया है. जो बारिश के साथ ही मुहल्ले के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल काम हो गया है. बारिश के साथ ही गली में कीचड़ कायम हो गया है. वहीं नगर परिषद के द्धारा मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है. निर्माण कार्य फिलहाल स्थगित हो गया है. जिससे आगे भी परेशानी कायम रहेगा. फिलहाल निर्माण आगे अधर में ही लटका दिख रहा है. धनंजय प्रसाद के घर से भागीरथी शर्मा के घर तक होना है निर्माण कार्य : नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 31 में धनंजय प्रसाद के घर से पताली सिंह के घर होते हुए भागीरथी शर्मा अर्थात बक्सर आरा रोड तक सड़क निर्माण कराया जाना है. इसके पूर्व वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत नाली निर्माण का कार्य करा दिया गया है. नाली निर्माण का कार्य सात लाख 34 हजार 937 रुपये में कराया गया है. वहीं सड़क व नाली के निर्माण में कुुल 15 लाख रुपये से अधिक का बजट था. जिसको देखते हुए विभागीय कार्य के नाम पर बंदरबांट के तहत केवल नाली का निर्माण कराया गया है. इसी बीच नगर परिषद कार्यपालक के स्थानांतरण होने की वजह से निर्माण कार्य शुरू करने के बाद भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया है. जिसके कारण सड़क निर्माण का कार्य रुक गया है. जिससे आम जनों की परेशानी बढ़ गयी है. इससे लोगों में आक्रोश कायम हो गया है. लूट की छूट के चक्कर में फंस गया सड़क निर्माण : जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में लूट की छूट के कारण लगभग सभी प्रकार के कार्यों को विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है. जिसमें एक ही योजना को दो से तीन छोटे-छोटे भागों में तोड़ दिया जा रहा है. जिससे योजना की लागत 15 लाख नहीं पहुंचे. जिससे विभागीय स्तर पर कार्य कराकर लूट की छूट का लाभ उठाया जा सके. विभागीय स्तर पर कराये जा रहे कार्यों में काफी लूट खसोट कायम है. इस लिए राशि होने के बावजूद नाली का निर्माण एक वित्तीय बजट में कराया गया तथा गली का निर्माण नाली के साथ ही अगले बजट में वर्क ऑर्डर देकर कराया गया है. वार्ड नंबर 31 में यह मामला स्पष्ट दिख रहा है. नाली का निर्माण करीब साढ़े सात लाख से करा दिया गया है. सड़क निर्माण के नाम पर बिना वर्क ऑर्डर का मिट़टी का काम भी करा दिया गया है, लेेकिन योजना पूरी नहीं हो सकी. इस संबंध में वार्ड पार्षद जगदीश कुमार एवं विभाग के जेइ भुलन यादव ने अपना फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा. कहते हैं अधिकारी नगर में फिलहाल उप चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी है. आचार संहिता के कारण नये कार्य नहीं कराये जायेंगे. आचार संहिता संपन्न होने के बाद सड़क का निर्माण को लेकर काम किया जायेगा. मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बक्सरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है