चौसा. बक्सर सासाराम मुख्य पथ बजरँग मोड़ से रेलवे स्टेशन चौसा तक जाने वाली जर्जर सडक का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया. उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के अंतर्गत ₹328.13 लाख की लागत से 2.5 किलोमीटर चौसा स्टेशन रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया. जिसमें पाँच सौ मीटर नाला निर्माण भी होगा जो बजरंग मोड़ से प्रारंभ किया जायेगा. बतादें कि चौसा रेलवे स्टेशन रोड मरम्मत के अभाव में पिछले कई वर्षों से काफी जर्जर हो चूका था. रोड पर पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो गया था. उक्त रोड के नवीनीकरण हो जाने दर्जनों गांवों के लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है