डुमरांव. एक तरफ जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. वहीं लोगों को बिजली की समस्या से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, प्रखंड की कसियां पंचायत के करूअज गांव के बिजली उपभोक्ता वीरेंद्र सिंह मौर्य, रमेश सिंह, अजय सिंह, रमेश ओझा ने बताया कि गर्मी से हाल बेहाल हो गया है. बिना कुलर, पंखे से काम नहीं चल रहा है. जब कि बिजली गुल होने पर पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह घंटों बिजली गुल होने से बिजली उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जहां सुबह करीब 9 बजे तक बिजली गुल होने से लोगों को पेयजल की परेशानी उठानी पड़ी, बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि इस भीषण गर्मी से एक तरह लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर बिजली की आंख मिचौली का खेल चल रहा है, इस हालत में सुबह धूप निकलने के बाद पूरा शरीर पसीने से लथपथ हो जा रहा है, जिसके कारण लोग बिजली नहीं रहने पर इधर-उधर टहल कर गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते हैं, बिजली उपभोक्ता वीरेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि मंगलवार को अहले सुबह से बिजली गुल रहने के बाद करीब 9 बजे के बाद आई, जब कि बिजली आने के बाद भी कई बार बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रहा, लोगों ने बताया कि बिजली के द्वारा ही किसान अपने खेतों में सबमर्सिबल के सहारे खेतों में डाले गये बिचड़े को बचाने के लिए पटवन करते हैं. लेकिन बिजली गुल होने से किसानों को खेतों की सिंचाई में परेशानी उठानी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है