डुमरांव. 31 जुलाई को सामाजिक मंच के द्वारा बिजली के मुद्दे पर सूचना दी गयी थी कि बीपीएम पावर हाउस में समस्या के कारण सही विद्युत सप्लाइ नहीं हो रहा है. इस संबंध में समाधान के लिए 2 मई को (दिशा) बक्सर की बैठक में सदस्य की हैसियत से उठाये गये प्रश्न पर सांसद सुधाकर सिंह, सह अध्यक्ष जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति द्वारा सुधार हेतु निर्देशित किया गया था. सदस्य की हैसियत से जांच पड़ताल करने पर जो जानकारी प्राप्त हुई कि 33 हजार वोल्ट के जगह बीपीएम पावर हाउस को तीस हजार वोल्ट प्राप्त हो रहा है, और विद्युत उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज में अपने विद्युत उपकरण चलाने के लिए बाध्य किया जा रहा है. नियम विरुद्ध लोड बढ़ाया गया है. ओवर लोड के कारण प्रति दिन 25 से 30 बार बिजली बंद होती है. सूत्र बताते हैं कि लो वोल्टेज के कारण इलेक्ट्रॉनिक मीटर से बिजली बिल बढ़ने की संभावना है जो जांच का विषय है. डुमरांव नगर की आधी आबादी को यही से विद्युत आपूर्ति की जाती है. बीपीएम पावर हाउस ग्रामीण एसडीओ के अन्तर्गत आता है, और पावर हाउस के ट्रांसफार्मर का ज्यादा भार बढ़ाया गया है जिससे कभी भी मेन ट्रांसफार्मर जल सकता है. इसकी जानकारी देते हुए संयोजक सामाजिक मंच के सदस्य (दिशा) बक्सर प्रदीप कुमार शरण ने बताया कि इस समस्या को लेकर प्रशासन, जनप्रतिनिधि व बिजली विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु सुचित की गई है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है