बक्सर. जिले में अनुकंपा समिति के निर्देश के आलोक में गुरुवार को काउंसिलिंग की पक्रिया शुरू की गयी. जो दूसरे दिन आज शुक्रवार को भी बचे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जायेगी. इसको लेकर तैयारी पूरी की गई थी. काउंसिलिंग की प्रक्रिया नगर के बुनियादी विद्यालय परिसर स्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के नेतृत्व में किया गया. काउंसिलिंग के लिए संबंधित अभ्यर्थी निर्धारित समय से पहुंच गये थे. जहां निर्धारित काउंटर पर अभ्यर्थियों की प्रमाण पत्रों की मिलान किया गया. ज्ञात हो कि जिले में पूर्व में मृत शिक्षकों एवं परिचारी कर्मियों के परिजनों को विभाग से रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत काउंसिलिंग की गई. ज्ञात हो कि जिले में विद्यालय लिपिक के पद पर 135 अभ्यर्थियों एवं परिचारी के पद पर कुल 32 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जानी है. जिसमें निर्धारित शिड्यूल के तहत काउंसिंलिंग गुरूवार को शुरू हो गई. शेष बचे अभ्यर्थियों की आज काउंसिलिंग की जाएगाी. काउंसिलिंंग के बाद नियुक्ति दी जाएगी. इस संबंध में डीपीओ स्थापना विष्णुकांत राय ने बताया कि काउंसिलिंग निर्धारित नियमानुसार शुरू की गई है. शेष बचे लोगों की काउंसिलिंग आज शुक्रवार को भी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है